Uttarakhand पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत पहुंचे पीएम मोदी के पास, क्यों पूरी खबर पढ़ें
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास भेंट की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को लेकर राजनीतिक परिचर्चा की। त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा चलायी जा रही पर्यावरण मुहिम और रक्तदान शिविर के आयोजनों को लेकर पीएम ने उनकी काफी सराहना की।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच काफी देर तक उत्तराखंड से संबंधित राजनीतिक परिचर्चा हुई। पीएम ने उनसे प्रदेश में कोविड और कांवड़ यात्रा के संबंध में फीड बैक लिया। पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हंस फाउंडेशन की महिलाओं द्वारा हिमाद्रि की हैण्डलूम से बनी शॉल भेंट की, जो उन्हें बहुत पसंद आयी।
वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम की प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर प्रदेश की राजनीति में तरह तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्रदेश की राजनीति को लेकर फीड बैक ले रहे हैं उसके चलते आने वाले समय में उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। उनके अनुभव का पार्टी नेतृत्व आने वाले विधानसभा चुनाव में बेहतर उपयोग करना चाहता है। पूर्व सीएम भी कुर्सी जाने के बावजूद प्रदेश में जनता के बीच सक्रिय है। कोरोना की पहली लहर में सफल प्रबंधन कर प्रदेश में महामारी को फैलने से रोका। अभी भी वह स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में काम कर रहे हैं। प्रदेश के ब्लड बैंकों में खून की कमी न हो इसलिए वह जगह जगह रक्तदान शिविर का आयोजन करा रहे हैं। युवा भी उनके आहवान पर रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)