Uttarakhand चमोली आपदा प्रभावित रैणी गांव पहुंची उमा भारती, आपदा राहत कार्य की जानकारी ली
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेत्री उमा भारती ने जोशीमठ तपोवन आपदा क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान उमा भारती रैणी गांव पहुंची और उस इलाके में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। उमा भारती ने रैणी गांव में पहुंच कर वहां की महिलाओं से बात की और किस तरीके से राहत और आपदा बचाव कार्य चल रहा है उसके बारे में पूछा।
उमा भारती को स्थानीय लोगों ने 7 फ़रवरी 2021 को आये सैलाब के बारे में बताया, इसके साथ ही उमा भारती को NTPC तपोवन टनल के रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में भी बताया गया। उमा भारती ने एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ और और प्रोजेक्ट के कर्मचारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली, साथ ही अभी तक कितना टनल से मलबा बाहर निकाला गया है और कैसी वहां की सिचुएशन है उसके बारे में भी बात की ।
इसको लेकर उमा भारती ने ट्वीट भी किया और लिखा है कि ” मै अभी जोशीमठ, उत्तराखंड पहुँची हूँ तथा हाल ही में ऋषिगंगा एवं धौलिगंगा में जो आपदा आयी है उससे सर्वाधिक प्रभावित गाव रैणी पहुँच रही हूँ । रैणी जोशीमठ से 20 किलोमीटर है । रैणी एक महिमामंडित गांंव है, चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरादेवी इसी गांंव की थी। मुझे रैणी गांंव के लोगों ने बुलाया है इसलिये जा रही हूँ । मै संकट के घड़ी में आपदा प्रभावित लोगों के साथ हूँ बाक़ी की बातें आपसे रैणी गांंव पहुँच कर करूँगी ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)