जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद पांचों जवान उत्तराखंड के, पांच जवान गंभीर रूप से घायल
9 July. 2024. Dehradun. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। सभी जवान उत्तराखंड के हैं। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सेना के गश्ती काफिले में शामिल वाहन पर पहले ग्रिनेड हमला किया और उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई भी, लेकिन आतंकी ऊंचाई पर थे, जिससे जवानों को मौका ही नहीं मिला।
आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी ने बलिदान दिया। पांच जवान घायल हैं, जिनको गंभीर बताया जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)