Skip to Content

आदि कैलाश यात्रा का पहला दल रवाना, 9 महिलाओं समेत 19 यात्री हैं शामिल

आदि कैलाश यात्रा का पहला दल रवाना, 9 महिलाओं समेत 19 यात्री हैं शामिल

Closed
by May 4, 2023 News

4 May. 2023. Nainital. कुमाऊं द्वार टीआरसी काठगोदाम से प्रबन्ध निदेशक कुमाऊं मण्डल विकास निगम विनीत तोमर एवं महाप्रबन्धक एपी बाजपेयी ने आदि कैलाश यात्रा के प्रथम दल के 19 यात्रियों को गुरूवार को प्रातः 8ः30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा गुरूवार से प्रारम्भ कर दी गई है। आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में उत्साह हैं, पहला दल गुरूवार 4 मई को काठगोदाम से पिथौरागढ़ टीआरसी के लिए रवाना किया गया।

प्रबन्ध निदेशक विनीत तोमर ने बताया कि कुमाऊं मंडल विकास निगम 1990 से आदि कैलाश यात्रा आयोजित करा रहा है, पहले दल में 9 महिलाओं समेत 19 यात्री शामिल हैं, साथ ही टीम लीडर पवन चौधरी भी दल के साथ रवाना हुये। इस अवसर पर अतिथियों का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। तोमर ने यात्रियों के सुखद यात्रा की कामना की।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 34 दल आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। आदि कैलाश यात्रा हेतु भक्तों के लिए हैल्थ चैकअप के साथ अन्य सुविधाओं के कैम्प यात्रा मार्गों पर लगाये गये हैं। जिससे आने वाले भक्तों का नियमित मेडिकल चैकअप कर सकते है। उन्होेेेंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान गन्दगी ना की जाए।

महाप्रबन्धक केएमवीएन एपी बाजपेयी ने बताया कि टीआरसी काठगोदाम से आठ दिनों तक चलने वाली यात्रा नीम करोली बाबा आश्रम कैंची धाम, चितई गोलू मंदिर, जागेश्वर धाम, पार्वती मुकुट, ब्रह्मा पर्वत, शेषनाग पर्वत, शिव मंदिर, पार्वती सरोवर, गौरीकुंड, पाताल भुवनेश्वर, महाभारत काल के बहुत से स्थानों जैसे पांडव किला, कुंती पर्वत, पांडव पर्वत एवं वेदव्यास गुफा से होकर गुजरेगी। उन्होने कहा कि देवभूमि के खूबसूरत पहाड़ियों से घिरे, प्राकृतिक दृश्यों से परिपूर्ण, मन को रोमांचित करने वाली इस यात्रा को बेहतर व सुविधाजनक बनाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम और संस्था की ओर से यात्रा में हवन पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का भी प्रावधान किया गया है।

इस अवसर पर एडवेंचर मैनेजर गिरधर सिंह मनराल, भूवन काण्डपाल, ललित तिवारी, गुमान सिंह, रवि मेहरा, हेम जोशी, दीपक पाण्डे के साथ ही पर्वतारोही गंगोत्री बिष्ट, चन्द्रा अधिकारी के साथ आदि कैलाश के यात्रीगण मौजूद थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media