Uttarakhand बाजपुर में दो पक्षों में फायरिंग, कम से कम 3 लोग घायल, चुनावी रंजिश और खनन था कारण
20 Feb. 2024. Udham Singh Nagar. उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में दो पक्षों के बीच में जमकर फायरिंग हुई, इस फायरिंग में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। कम से कम तीन घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
ये घटना बाजपुर के बरहैनी क्षेत्र के बौर नदी में खनन वर्चस्व और छात्र संघ चुनाव को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश के कारण हुई है। मिल रही जानकारी के अनुसार महोली जंगल में बौर नदी के किनारे जीरो पॉइंट पर दो गुटों में जमकर गोलियां चलीं।
इस घटना में गुरविंदर सिंह पुत्र बुआ सिंह, निवासी महोली जंगल, गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, निवासी महोली जंगल तथा रजत भंडारी पुत्र प्रताप सिंह निवासी बाजपुर को गोलियां लगी हैं। जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इसके अलावा दूसरे पक्ष के भी कम से कम तीन लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि दूसरे पक्ष के लोग घायलों को सरकारी अस्पताल में न ले जाकर निजी अस्पताल में ले गए हैं।
इस गोलीबारी के पीछे छात्र राजनीति के साथ-साथ अवैध खनन को भी बताया जा रहा है। बताई जा रहा है कि दोनों गुटों में छात्र संघ राजनीति को लेकर पहले से ही रंजिश चल रही थी और अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर आज दोनों गुट आमने-सामने आ गए, इसके बाद यह घटना घटी है। सूचना पर मौके पर पहुंची केलाखेड़ा थाना पुलिस ने दो कार को कब्जे में ले लिया। जबकि आरोपी फरार हो गए। पुलिस चौकी प्रभारी देवेन्द्र महता ने बताया कि किसी पक्ष से तहरीर नहीं आई है। दोनों पक्षों में फायरिंग होने की सूचना उन्हें मिली थी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी भाग गए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)