Skip to Content

उत्तराखंड में बहुत बड़े भूकंप  की आशंका, वैज्ञानिकों के शोध में चौंकाने वाला खुलासा, चीन तक होगी तबाही

उत्तराखंड में बहुत बड़े भूकंप की आशंका, वैज्ञानिकों के शोध में चौंकाने वाला खुलासा, चीन तक होगी तबाही

Closed
by July 10, 2023 News

10 July. 2023. Dehradun. उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है, भूकंप के लिहाज से जोन 5 में पड़ने के कारण उत्तराखंड को भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है, यहां समय-समय पर छोटे भूकंप आते ही रहते हैं। और अब वैज्ञानिकों के शोध में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि उत्तराखंड में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है, जो उत्तराखंड सहित आसपास के इलाकों में बड़ी तबाही का कारण बन सकता है।

दरअसल वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान ने 1999 से 2020 के बीच उत्तराखंड में आए करीब 5500 भू कंपन का अध्ययन किया है, इन भूकंप के अध्ययन के बाद संस्थान की ओर से एक शोध पत्र निकाला गया है, शोध पत्र में काफी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस शोधपत्र के आधार पर यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि उत्तराखंड में कभी भी बहुत बड़ा भूकंप आ सकता है और इस भूकंप का असर भारत में उत्तराखंड के आसपास के इलाकों के साथ ही उत्तराखंड से सटे हुए चीन के कई इलाकों में काफी तबाही ला सकता है।

इस शोधपत्र में वाडिया हिमालयन भूविज्ञान संस्थान के निदेशक काला चांद सांई और वरिष्ठ वैज्ञानिक अनिल तिवारी की ओर से बताया गया है कि उत्तराखंड के भूकंप के अध्ययन के बाद यह जानकारी सामने आई है कि उत्तराखंड के चमोली इलाके में अन्य इलाकों की अपेक्षा 10 गुना से ज्यादा भूगर्भीय ऊर्जा बाहर निकलने की कोशिश कर रही है। शोध पत्र में वैज्ञानिक अजय पॉल, राकेश सिंह और राजीव उपाध्याय भी शामिल थे, इसमें बताया गया है कि चमोली इलाके में न सिर्फ ज्यादा भूगर्भीय ऊर्जा जमा हो रही है बल्कि उसी अनुपात में यह भूगर्भीय ऊर्जा बाहर भी निकल रही है और बाहर निकलने की कोशिश भी कर रही है।

इसके साथ ही शोध में यह भी पता चला है कि इस इलाके में पिछले दो दशकों में आए हुए भूकंप एक ही फॉल्ट लाइन पर आ रहे हैं, यह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है क्योंकि जब एक ही फॉल्टलाइन पर भूकंप आते हैं तो उसमें किसी बड़े भूकंप की आशंका लगातार बनी रहती है।

शोध में यह भी पता चला है कि इस इलाके में सबसे ज्यादा भूगर्भीय हलचल 12 से 14 किलोमीटर की गहराई पर है, जहां पर फॉल्ट लाइन मौजूद है और यह फॉल्टलाइन ठोस चट्टानों और गर्म तरल पदार्थ के बीच में स्थित है।

इस इलाके में अगर कोई बड़ा भूकंप आता है तो इसका असर उत्तराखंड से सटे भारत के अन्य इलाकों के साथ साथ चीन के भी एक बड़े इलाके पर होगा क्योंकि इस इलाके से चीन की सीमा भी लगती है और फॉल्टलाइन आगे जाकर चीन की ओर आगे बढ़ जाती है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media