उधम सिंह नगर में किसान नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
13 Oct. 2022. Kashipur. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर इलाके में जहां एक ओर उत्तर प्रदेश पुलिस की दबिश के दौरान एक महिला की मौत से तनाव पैदा हुआ है, वहीं बृहस्पतिवार सवेरे काशीपुर इलाके में ही एक किसान नेता और खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, हत्यारे सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहे हैं, पुलिस जांच में जुट गई है और हत्यारों की तलाश कर रही है।
यह घटना कुंडेश्वर पुलिस चौकी इलाके में ग्राम जुड़का की है, किसान नेता और खनन कारोबारी महल सिंह सवेरे अपने घर में अखबार पढ़ रहे थे, इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोगों ने उन पर 5 राउंड फायरिंग की और वहां से भाग गए। उसके बाद महल सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है, 70 साल के महल सिंह किसान नेता होने के साथ-साथ कांग्रेस के भी दमदार नेता थे, वह खनन कारोबार से जुड़े हुए थे, पुलिस हर पहलू से इस हत्याकांड की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में दो हत्यारे घर के अंदर घुसते हुए नजर आते हैं और उसके बाद भागते हुए नजर आते हैं, उसके ठीक बाद गोलियों से घायल महल सिंह अपने घर से बाहर निकलते हैं और जमीन पर गिर जाते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)