रुद्रपुर में उत्साह से चल रहा हर घर तिरंगा अभियान, केलाखेड़ा में निकली तिरंगा यात्रा
13 August. 2024. Rudrapur. मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने मंगलवार को विकास भवन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत “तिरंगा हस्ताक्षर अभियान“ व सैल्फी का शुभारम्भ किया। महिला स्वयं सहायता समूहो द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर व उत्तरा आउटलेट विकास भवन में झण्डे, राखियां व उत्पादित सामग्रियों की बिक्री हेतु स्टॉल लगाए गए।
परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण अजय सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राज्य में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित/निर्मित उत्पादों के विपणन हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में पारम्परिक पर्वाे पर स्टॉल लगाये गये है। उन्होने बताया कि विगत वर्ष की भॉति वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी रक्षाबन्धन, दिपावली एवं होली जैसे प्रमुख पर्वाे पर समस्त विकासखण्डों में महिला समूहों द्वारा स्टॉल लगाये जा रहे है जिससे महिलाओं की आजीविका में वृद्धि होगी। उन्होने बताया कि रक्षाबन्धन के पावन अवसर पर स्टॉल लगाकर महिला समूहों के उत्पादों का विकय किया जा रहा है।
वहीं शासन, प्रशासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत नगर पंचायत केलाखेड़ा में आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को उप जिलाधिकारी महोदय बाजपुर/ प्रशासक नगर पंचायत केलाखेड़ा के नेतृत्व में एवं उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के माननीय उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब (दर्जा मंत्री) की गरिमामई उपस्थिति में नगर पंचायत केलाखेड़ा में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नगर पंचायत केलाखेड़ा के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)