उत्तराखंड में यहां लगेगा रोजगार मेला, 2100 पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन
9 June. 2023. Dehradun. बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है, देहरादून में बहुत बड़ा रोजगार मेला लगने जा रहा है, इस मेले में कई निजी कंपनियां हिस्सेदारी करने वाली हैं, 21 सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी, इच्छुक अभ्यर्थी इस खबर को पढ़ें।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह की ओर से बताया गया है कि सेवायोजन और कौशल विकास विभाग की ओर से देहरादून के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 24 जून को प्रातः 10:00 बजे से एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, इस रोजगार मेले में 56 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं और यह कंपनियां करीब 2100 विभिन्न पदों के लिए भर्तियां करेंगी।
अजय सिंह ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पंजीकरण की कार्यवाही 8 जून से शुरू कर दी गई है, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आकर अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करा सकते हैं, अभ्यर्थियों को अपने साथ जरूरी प्रमाण पत्र लाने होंगे।
भर्ती के दिन अभ्यर्थियों को अपने साथ अपने प्रमाण पत्र, उनकी छाया प्रति, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण का पंजीयन पत्र, अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और कम से कम 10 फोटो ग्राफ लाने होंगे। अजय सिंह ने बताया की भर्तियों की संख्या घट और बढ़ भी सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)