रुद्रपुर में 25 जून को रोजगार मेला, 1000 पदों पर होगी भर्ती
21 June. 2024. Udham Singh Nagar. जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने बताया कि जनपद के पुरूष/महिला शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए आगामी 25 जून मंगलवार को जिला सेवायोजन कार्यालय पुलिस लाईन रोड़ रूद्रपुर में प्रातः 10ः30 बजे से एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागी कंपनी एचसीएल ट्रेनिंग एंड स्टाफिंग सर्विस प्रा.लि. नोयडा है।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि कंपनी के द्वारा साफ्टवेयर इंजी., डिजाइन इंजी., टेक अनालिस्ट, डाटा इंजी. ट्रेनीज के 1000 पदों के लिए चयन किया जाना है जिनके लिए शैक्षिक योग्यता सत्र 2022-23 व सत्र 2023-24 में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए जबकि अभ्यर्थी की आयु 18 से 22 वर्ष होनी चाहिए। कंपनी के द्वारा एक साल प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान रु. 10000 का स्टाइपेंड, जबकि प्रशिक्षण के पश्चात् वार्षिक वेतन 1.7 लाख से 2.20 लाख एवं अन्य सुविधाएं व नियमित नियुक्ति दी जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों, आधार कार्ड, दो फोटो एवं अपने स्मार्टफोन के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष सं. 7409301631 पर संपर्क कर सकते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)