अमेरिका दूतावास ने की उत्तराखंड पुलिस की तारीफ, डीएम, एसपी और 6 पुलिसकर्मियों के सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया
4 September 2022. Dehradun. पिछले दिनों उत्तरकाशी जिले के दूरदराज के इलाके में भटक गए एक अमेरिकी नागरिक को खोजने और सही सलामत बरामद करने के लिए दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से उत्तराखंड पुलिस की तारीफ की गई है, दूतावास की ओर से उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को एक पत्र भेजा गया है।
पत्र में कहा गया है कि अगस्त महीने की शुरुआत में एक अमेरिकी नागरिक कुन्नापरेडी राजीव राव उत्तरकाशी के दूरदराज के इलाके में रास्ता भटक कर जंगलों में खो गए थे, जिनको उत्तराखंड पुलिस की ओर से खोज और बचाव अभियान चलाकर सही सलामत बरामद किया गया और उनकी जान बचाई गई। इसके लिए दूतावास की ओर से जिलाधिकारी अभिषेक रोहिल्ला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर देवेंद्र पटियाल, इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद, कॉन्स्टेबल शक्ति रमोला, कॉन्स्टेबल श्रीकांत नौटियाल, कॉन्स्टेबल विनोद रावत और कॉन्स्टेबल रामनरेश के काम को सराहा गया है और उनका धन्यवाद किया गया।
दरअसल भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राजीव राव अगस्त महीने की शुरुआत में उत्तरकाशी के दूरदराज के इलाकों में जंगलों में रास्ता भटक गए थे, कई दिनों के लिए जंगलों में फंस गए थे, यहां उनके पास खाने-पीने के लिए कुछ भी नहीं था और उनकी हालत खराब हो रही थी, जिला प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद राजीव राव को खोजने और सही सलामत बरामद करने के लिए एक टीम भेजी गई, जिसने काफी मशक्कत के बाद अमेरिकी नागरिक को सही सलामत बरामद किया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)