कोटद्वार में चारा लेने गई महिलाओं पर हाथी का हमला, एक की मौत, तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल
20 Dec. 2022. Kotdwar. पौड़ी जिले के लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के लालपुर इलाके में जंगल में चारा लेने गई चार महिलाओं पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया, इस हमले में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
घटना मंगलवार सवेरे 11:00 बजे की है लालपुर इलाके की 4 महिला जंगल में पालतू जानवरों के लिए चारा लेने के लिए गई हुई थी, इसी दौरान जंगली हाथी ने इन महिलाओं पर हमला कर दिया।हाथी के हमले में 48 वर्षीय लक्ष्मी चौधरी पत्नी सुनील चौधरी की मौत हो गई। जबकि 40 वर्षीय सुनीता जखवाल पत्नी सुनील जखवाल, 37 वर्षीय सुमन पत्नी अजय कुमार और 42 वर्षीय अनिता देवी पत्नी मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गईं।
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, वन विभाग की टीम ने इलाके में गश्त करना शुरू कर दिया है, वहीं ग्रामीणों ने मृतक महिला के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)