Uttarakhand टॉर्च और मोमबत्ती की व्यवस्था कर लें, दो दिन बिजली ठप रह सकती है
Nainital : ऊर्जा विभाग के तमाम कर्मचारी 26 और 27 जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान राज्य में बिजली व्यवस्था भी ठप हो सकती है, अगर इन दो दिन में बिजलीघर या अन्य जगह कोई फॉल्ट आता है तो इस फॉल्ट को ठीक करने के लिए कोई कर्मचारी नही जाएगा, क्योंकि सभी दो दिन धरने पर बैठे होंगे।
ऊर्जा निगम कर्मचारी संघ ने हड़ताल के मद्देनजर आम लोगों से अपील भी की है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कल रात 27 तारीख से सारे कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे, जिससे सुचारू बिजली को बाधित हो सकती है। लिहाजा किसी भी विपरीत परिस्थिति से बचने के लिए टॉर्च, मोमबत्ती, मोबाइल चार्जिंग आदि की व्यवस्था कर लें ।
हालांकि सरकार की तरफ से कर्मचारी संघ से बातचीत लगातार जारी है और इस हड़ताल को टालने की पूरी कोशिश सरकार कर रही है। साथ ही सरकार कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था में भी जुटी हुई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)