Uttarakhand आठ भूतपूर्व सैनिकों ने एक महिला के चक्कर में लुटा दिये लाखों रुपए, मिला सिर्फ धोखा
27 September. 2023. Dehradun. देहरादून के रायपुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है, इस मामले के अनुसार करीब 8 भूतपूर्व सैनिकों ने एक महिला पुष्पा की बातों में आकर अपनी कमाई के लाखों रुपए उड़ा दिए लेकिन अंत में इन भूतपूर्व सैनिकों को धोखा मिला और अब इनकी ओर से पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल थाने में देहरादून के शिमला बाईपास के रहने वाले एक भूतपूर्व सैनिक राकेश चंद्र की ओर से मामला दर्ज कराया गया है, अपनी तहरीर में उन्होंने बताया है कि पिछले वर्ष नवंबर में उसकी मुलाकात देहरादून की ही रहने वाली एक महिला पुष्पा से हुई थी, पुष्पा ने भूतपूर्व सैनिकों को उपनल और निजी सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी में लगाने की बात कही थी, पुष्पा ने बताया था कि वह देहरादून सचिवालय में काम करती है और एक एनजीओ भी चलती है।
पुष्पा की बातों में आकर भूतपूर्व सैनिक राकेश चंद्र और उसके सात अन्य साथियों ने करीब 17 लाख रुपए पुष्पा को दे दिये, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी इन भूतपूर्व सैनिकों की उपनल या निजी सिक्योरिटी कंपनी में कहीं भी नौकरी नहीं लगी और अब पुष्पा का भी कोई पता नहीं चल रहा है।
रायपुर इलाके के पुलिस अधिकारी कुंदन राम के अनुसार इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस पुष्पा की तलाश कर रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)