उत्तराखंड में इन दो दिनों में दिखेगा चक्रवात बिपरजॉय का असर, ऑरेंज अलर्ट जारी
16 June. 2023. Dehradun. बिपारजॉय तूफान तेजी के साथ उत्तराखंड की और बढ़ रहा है राज्य के कई जनपदों में इसका असर पड़ने वाला है। बताया जा रहा है कि यह तूफान कुमाऊं के कई जिलों में ज्यादा प्रभाव डाल सकता है, जिसके चलते बारिश के साथ तेज आंधी चलने की भी आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक विपारजॉय तूफान का व्यापक असर 18 और 19 जून को होने की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 18 और 19 जून को चक्रवात विपरजॉय का असर राज्य में भी देखने को मिलेगा। तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है पर्वतीय क्षेत्रों में इसका असर अधिक देखने को मिल सकता है चक्रवात के कारण तापमान में 8 से 10 डिग्री तक की गिरावट आने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने 19 जून तक बारिश और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 और 17 जून को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
18 और 19 जून को आंधी तूफान बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को प्रदेश के सभी जिलों में ओलावृष्टि और तेज बारिश के साथ 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की चेतावनी है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 जून को राज्य के पौड़ी चमोली पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की भी संभावना है। वही अन्य जनपदों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है!
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)