उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से भागे लोग
11 January. 2024. Dehradun. उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देहरादून में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तरकाशी सहित कई जिलों में कई स्थानों पर लोगों ने हल्के झटकों को महसूस किया है। हालांकि इससे किसी हानि की कोई खबर अभी नहीं आई है। वहीं भूकंप के ये झटके उत्तर भारत के अधिकतर स्थानों पर महसूस हुए हैं। दिल्ली, एनसीआर, कश्मीर भी भूकंप से हिल गए।
दिल्ली में भूकंप के झटकों का एहसास होते ही लोग इमारतों से बाहर निकल कर बाहर की ओर भागे। भूकंप का केंद्र हिंदु कुश रीजन में बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 रही है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर था। फिलहाल कही से भी जान-माल की हानि की सूचना नहीं है। शुरुआती जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन में काफी नीचे था और इसी वजह से इसका असर काफी कम महसूस किया गया है। हालांकि कश्मीर के पुंछ, राजौरी, हिमाचल में अलग अलग स्थानों पर ये झटके महसूस किए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)