Skip to Content

Uttarakhand रात को सोते समय खर्राटे लेना पड़ा भारी, पुलिस उठा कर ले गयी

Uttarakhand रात को सोते समय खर्राटे लेना पड़ा भारी, पुलिस उठा कर ले गयी

Closed
by March 19, 2024 News

19 March. 2024. Udham Singh Nagar. उधमसिंह नगर में क्राइम का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे, दरअसल ये एक ऐसा अपराध था कि पुलिस को भी अपराधी को पकडने के लिए पसीने छूट गये और जब अपराधी को पकड़ कर थाने लाये तो शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच थाने में ही जमकर विवाद हो गया, जिस अपराध के लिए शिकायत की गई और जिसके लिए पुलिस आरोपी को पकड़ कर ले गई दरअसल वो अपराध सुनकर आप चौंक जाएंगे।

यूं तो उधम सिंह नगर पुलिस जनपद में अपराध की रोकथाम के साथ ही नशे के खिलाफ भी जमकर अपनी मुहिम चला रही है और अपराध पर नियंत्रण करने के लिए ठोस कदम भी अपना रही है लेकिन कई बार जिले की पुलिस की कार्यशैली सवालों में भी घिरती रही है, वहीं ताजा मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाने का है जहां पड़ोस के एक व्यक्ति ने देर रात पुलिस को 112 पर फोन कर शिकायत की, उसकी शिकायत सुनकर पुलिस तत्काल ही पहुंच गई और शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायतकर्ता के पड़ोसी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई।

जहां शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, दरअसल जो शिकायत की गई थी वो बेहद ही चौंकाने वाली है, शिकायतकर्ता नोनी बर्मन निवासी आजादनगर वार्ड नंबर 04 ट्रांजिट कैम्प ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसका पड़ोसी अक्षय मिस्त्री सोते समय जोर जोर से खर्राटे ले रहा है, जिसकी वजह से उसकी नींद खराब हो रही है और पुलिस को फोन करके बता दिया कि पडोसी उसको परेशान कर रहा है और उसकी नींद में खलल हो रही है, बस फिर क्या था, पुलिस भी पहुंच गई शिकायत के आधार पर और नींद में सोये व्यक्ति को उठाकर थाने ले गई। देर रात दोनों ही पक्षों को समझा बुझाने के बाद घर भेजा है वहीं पुलिस ने पूरे मामले की भी जांच शुरू की है।

वहीं रुद्रपुर एसपी सिटी निहारिका तोमर का कहना है कि देर रात फोन पर पड़ोसी के द्वारा तेज तेज खर्राटे लेने की सूचना के बाद ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को थाने लाकर समझाया गया, जिसके बाद दोनों को घर भेज दिया गया, अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बहरहाल यूं तो पुलिस किसी सूचना पर आसानी से पहुंचती नहीं है, लेकिन मामले की शायद गंभीरता ऐसी थी की पुलिस को तत्काल ही मौके पर पहुंचना पड़ा और सोते हुए व्यक्ति को महज इस बात के लिए घर से उठा लिया गया कि वो तेज तेज खर्राटे ले रहा था, पुलिस की ये कार्यवाही अब जग हंसाई बन कर रह गई है क्योंकि पुलिस की तत्परता से तो आप सभी वाकिफ ही है, लेकिन खर्राटे लेने का जुर्म उधमसिंह नगर पुलिस को कितना बडा लगता है ये जरुर हैरान कर देने वाली बात है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media