Uttarakhand इस जिले में शीतलहर के चलते 2 दिन स्कूल रहेंगे बंद, आदेश हुआ जारी
10 January. 2024. Haridwar. शीत लहर को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 09 जनवरी 2024 को सायं 06:00 बजे जारी ऑरेंज अलर्ट के अनुसार 10 जनवरी 2024 को हरिद्वार जिले में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहेगा और 11 जनवरी 2024 को भी कोहरे की संभावना जताई गई है।
वर्तमान शीतकालीन आपदा को देखते हुए विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 10 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2024 तक कक्षा 1 से कक्षा 08 तक के सभी आंगनबाडी केन्द्र, सरकारी, अर्ध सरकारी स्कूल बंद रहेंगे, हरिद्वार जिले के सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टियाँ घोषित की गई हैं। इसके अलावा जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कक्षा 09 से कक्षा 12 तक अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जा रही हैं उनका समय सुबह 09:00 बजे के बाद रखा जाना चाहिए।
अत: भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत 10 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2024 तक सभी आंगनबाडी केन्द्रों, सरकारी, अर्द्धसरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 08 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया जाता है तथा जिन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत कक्षा 09 से कक्षा 12 तक अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, उनका समय प्रातः 09ः00 बजे के बाद रखा जाये।
उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)