Uttarakhand गुड़गांव जा रही चलती बस में ड्राइवर को आया अटैक, चमत्कार से बची यात्रियों की जान, पूरी खबर पढ़िए
18 November. 2024. Ramnagar. रामनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार को रामनगर से यात्रियों को लेकर गुड़गांव जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हल्दुआ के समीप हादसे की चपेट में आ गई।
बताया जा रहा है कि चालक बस के स्टेरिंग से नियंत्रण खो बैठा और बस समीप में ही सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर घसीटते हुए गड्ढे में गिर गयी। घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि बस चालक शाहिद निवासी मुरादाबाद का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद उसे अटैक पड़ गया, जिसके बाद उसका बस के स्टेरिंग से नियंत्रण हट गया और बस पेड़ से टकराने के बाद एक गड्ढे में जाकर रुक गई।
वहीं बस सवार यात्री मुकीम जो की रामनगर निवासी हैं वह भी इस दुर्घटना में घायल हो गया। बस में सवार अन्य सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं तथा एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घायल चालक व यात्री को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)