उत्तराखंड की दृष्टि बनी सेना में अधिकारी, इलाके में खुशी की लहर, बधाई देने वालों का लगा तांता
उत्तराखंड की बेटियों का सेना में अधिकारी बनने का सिलसिला लगातार जारी है, ताजा खुशी की खबर यह है कि उत्तराखंड की एक बेटी सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है, इस खबर से पूरे राज्य में खुशी का माहौल है, इलाके में लोग गर्व कर रहे हैं और परिवार वालों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
दरअसल 19 मार्च को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी की रहने वाली डॉक्टर दृष्टि राजपाल ने भारतीय सेना की चिकित्सा कोर में कमीशन प्राप्त किया, दृष्टि की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के निर्मला कान्वेंट स्कूल से हुई और 2015 में दृष्टि का चयन एएफएमसी पुणे के लिए हुआ था, एएफएमसी पुणे में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 19 मार्च को दृष्टि राजपाल को भारतीय सेना में चिकित्सा कोर में एक चिकित्सक अधिकारी के तौर पर बतौर लेफ्टिनेंट कमीशन दिया गया, दृष्टि की मां गुंजन राजपाल और दृष्टि के पिता अतुल राजपाल दोनों डॉक्टर हैं और हल्द्वानी के जाने-माने चिकित्सकों मेें दोनों का नाम शुमार है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)