पिथौरागढ़, पौड़ी और बागेश्वर जिलों के डीएम बदले, पौड़ी एसएसपी का भी तबादला, अंकिता हत्याकांड का दिखा असर
28 Oct. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में 3 जिलों में जिला अधिकारी बदल दिए गए हैं, आशीष कुमार चौहान को पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी की जगह अब पौड़ी जिले का जिला अधिकारी बना दिया गया है। वहीं विजय कुमार जोगदंडे से पौड़ी जिले के जिलाधिकारी का चार्ज ले लिया गया है और उन्हें बाध्य प्रतीक्षा में डाल दिया गया है। बागेश्वर जिला अधिकारी रीना जोशी को पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है, वहीं वर्तमान में मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर तैनात अनुराधा पाल को अब बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया गया है।
यशवंत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के पद से मुक्त कर कर उन्हें बाध्य प्रतीक्षा में डाल दिया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक पद पर चमोली में तैनात श्वेता चौबे को पौड़ी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
पौड़ी के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को वाद्य प्रतीक्षा सूची में डालना कहीं ना कहीं पौड़ी जिले में हुआ अंकिता हत्याकांड का असर के तौर पर देखा जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)