Uttarakhand जिलाधिकारियों को निर्देश, यूक्रेन में फंसे अपने जिले के लोगों की जानकारी भेजें, लोगों से भी अपील
24 February 2022. Dehradun. प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने समस्त जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने जनपदों के यूक्रेन में फंसे नागरिकों का विवरण ( उनका नाम, उत्तराखंड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाइल नम्बर, ई मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त कर तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं ताकि उनकी सुरक्षा के सम्बंध में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही की जा सके। साथ ही सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि यूक्रेन में आपका कोई परिजन अथवा संबंधी/परिचित है तो उनके संबंध में अपेक्षित सूचना 112 पर भी दे सकते हैं।
इस सबके बीच नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने यूक्रेन की सामरिक स्थिति को देखते हुए जनपद वासियों से अपील की है कि यदि उनके कोई परिजन (भारतीय नागरिक) यूक्रेन में निवासरत है, उनका नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल, पासपोर्ट नंबर आदि विवरण सहित सूचना आपातकालीन नंबर- 112 में उपलब्ध करायें ताकि उनकी सुरक्षा एवं कुशलक्षेम हेतु शासन से वार्ता कर विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने जनपद के यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिको के परिजनो से तत्काल सूचना उपलब्ध कराने को कहा, ताकि उचित कार्यवाही समय से की जा सकें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)