हरिद्वार से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा, ये रहेगी टाइमिंग, राम जन्मभूमि जाने वाले श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत
7 January. 2024. Haridwar. अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की पूरी तैयारी चल रही है, इसी को देखते हुए उत्तराखंड में भी तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से परिवहन विभाग को हरिद्वार, ऋषिकेश, टनकपुर और रामनगर से बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में परिवहन विभाग हरिद्वार और ऋषिकेश से बस सेवा की शुरुआत कर रहा है। अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बस सेवा से काफी सहूलियत होगी।
हरिद्वार और ऋषिकेश से बस सेवा शुरू करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, इस प्रस्ताव के अनुसार बस पहले हरिद्वार से ऋषिकेश जाएगी, उसके बाद ऋषिकेश से हरिद्वार वापस आएगी और फिर यह बस अयोध्या के लिए रवाना हो जाएगी। बस हरिद्वार से सवेरे 5:30 बजे ऋषिकेश के लिए चलेगी, उसके बाद ऋषिकेश से 6:00 बजे बस हरिद्वार के लिए रवाना होगी और 8:00 बजे हरिद्वार से अयोध्या के लिए बस रवाना होगी।
यह बस रोजाना हरिद्वार से अयोध्या के लिए चलेगी, बस सेवा की शुरुआत होने से लोगों में काफी उत्साह है। उत्तराखंड से भारी मात्रा में श्रद्धालु अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं। हरिद्वार से अयोध्या के लिए रात 8:00 बजे एक ट्रेन भी चलती है, ट्रेन के साथ-साथ अब बस सेवा की उपलब्धता के कारण श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)