देहरादून और बंगलूरू के बीच 15 मार्च से सीधी विमान सेवा, समय जान लीजिए
20 Feb. 2024. Dehradun. देहरादून और बेंगलुरु के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है, 15 मार्च से देहरादून और बेंगलुरु के बीच सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है, यह फ्लाइट विस्तारा कंपनी द्वारा शुरू की जाने वाली है।
फिलहाल विस्तार कंपनी द्वारा देहरादून और मुंबई के बीच में दो उड़ानों का संचालन किया जाता है, 15 मार्च से अब विस्तारा कंपनी देहरादून से बेंगलुरु के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करने वाली है। देहरादून एयरपोर्ट सूत्रों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट बेंगलुरु से दोपहर 2:55 पर देहरादून पहुंचेगी।
वहीं एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर यह फ्लाइट शाम 3:25 बजे वापस बंगलूरू को उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट उन यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाली है जो देहरादून से बेंगलुरु के बीच सफर करते हैं या देहरादून से बेंगलुरु के आसपास के दक्षिण भारत के शहरों के बीच सफर करते हैं। वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए करीब 15 उड़ान प्रतिदिन चलती हैं, लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होते ही और चार धाम यात्रा शुरू होते ही यहां विमानन कंपनियों के द्वारा उड़ानों की संख्या बढ़ा दी जाती है। ऐसे में माना जा रहा है की आने वाले समय में विभिन्न विमानन कंपनियों के द्वारा यहां से कुछ और शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)