Pithoragarh News डीएफओ जीवन मोहन दगाडे ने वनाग्नि सीजन को देखते हुए दिये महत्वपूर्ण निर्देश
21 Feb. 2024. Pithoragarh. प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगाडे ने बुधवार को गुरना बीट में औचक निरीक्षण किया, इस दौरान बीट अंतर्गत हुए कार्यों का लिया जायजा। वनीकरण में सफलता 100 प्रतिशत बनाए रखने के दिये सख्त आदेश।
वनीकरण क्षेत्रो में प्राकृतिक पौधों में भी थवलाबंदी करने के दिये आदेश, वनाअग्नि रोकने के लिए थावलो की सफाई व वनीकरण के चारों तरफ पिरुल सफाई के दिये आदेश। रास्तों के किनारे जमे पिरुल को हटाने, रास्ते सफाई और जन सहयोग बढ़ाने के दिये निर्देश। बीट चौकी में रुक कर कर्मचारिओं की समस्या भी जानी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)