देहरादून में लाठीचार्ज के विरोध में राज्य में जगह-जगह प्रदर्शन, हालांकि उत्तराखंड बंद का असर नहीं देखने को मिला, सीएम धामी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
10 Feb. 2023. Dehradun. उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने गांधी पार्क में बुधवार रात और बृहस्पतिवार को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों और छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया था। संघ ने विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, पूर्व सैनिक, छात्र संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन व व्यापारिक संगठनों से समर्थन की अपील की थी।
शुक्रवार को राज्य के विभिन्न जिलों में युवाओं, छात्रों ने लाठीचार्ज के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। अधिकतर जगहों पर एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आए। देहरादून में बेरोजगार युवाओं ने डीएम कार्यालय पर धावा बोल दिया, किसी तरह युवाओं को नियंत्रित किया गया, यहां शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में युवा एकत्र हुए और लाठीचार्ज का विरोध किया।
वहीं बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया है, बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस युवाओं को मोहरा बनाकर राजनीतिक रोटी सेकना चाहती है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि जिस तरह की कल घटनाएं हुई है, हमारे प्रदेश का युवा ऐसी घटनाएं नहीं कर सकता है। बीजेपी में कल की घटना को विपक्ष का षड्यंत्र करार दिया है। बीजेपी ने युवाओं से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा बनाए रखें। सीएम धामी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी।
विभिन्न जिलों में छात्रों के धरना-प्रदर्शन जरूर देखे गए, हालांकि उत्तराखंड बंद का असर राज्य में नहीं के बराबर रहा। एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया। सबके बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में हुए छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया, धामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश और राज्य में अपना अस्तित्व खोते जा रही है, इसलिए छात्रों को भड़का कर प्रदेश में तनाव पैदा कर रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)