गृह मंत्री अमित शाह आज देर रात आएंगे उत्तराखंड, आपदा राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा
20 Oct 2021, Delhi/Dehradun : उत्तराखंड में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश से जानमाल के भारी नुकसान और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज देर रात उत्तराखंड पहुंचेंगे।
शाह यहां अधिकारियों और मुख्यमंत्री के साथ आपदा और इसके प्रभाव और आपदा राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शाह रात्रि विश्राम भी उत्तराखंड में करेंगे और कल आपदा प्रभावित स्थलों का हवाई और जमीनी जायजा लेंगे।
उत्तराखंड में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश के कारण 40 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है, मकानों और सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। आपदा और राहत बल घटनास्थलों पर जुटे हुए हैं, 28 से ज्यादा शव अभी तक निकाल लिये गए हैं, कई शव अभी भी मलवे के नीचे दबे हुए हैं। आपदा का सबसे ज्यादा असर नैनीताल जिले में देखा गया है, यहां 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)