सिर्फ ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून, अंतिम चरण में पहुंचा एक्सप्रेसवे का काम
27 Dec. 2023. Dehradun. दिल्ली और देहरादून के बीच में बनने वाले एक्सप्रेसवे का काम जल्द ही पूरा होने वाला है, इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली और देहरादून की दूरी सिर्फ ढाई घंटे रह जाएगी, सिर्फ ढाई घंटे में दिल्ली और देहरादून के बीच का यातायात किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे के अंतिम चरण के रूप में देहरादून के पास बन रही एलिवेटेड सड़क का काम 80% पूरा हो गया है जबकि बचा हुआ काम मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एक्सप्रेस वे को जल्द से जल्द यातायात के लिए तैयार करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
अभी दिल्ली और देहरादून का सफर तय करने में करीब 6 घंटे का समय लगता है लेकिन एक्सप्रेसवे के पूरा बन जाने के बाद यह समय ढाई घंटे हो जाएगा, वहीं अभी दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी 235 किलोमीटर है जो एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद 213 किलोमीटर रह जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के एक हिस्से के रूप में सहारनपुर के गणेशपुर से देहरादून की सीमा तक करीब 12 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क बनाई जा रही है, जिसका 80% काम पूरा हो चुका है और बचे हुए काम को मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह इस एक्सप्रेसवे का सबसे खूबसूरत हिस्सा होगा, ऊपर एलिवेटेड सड़क पर वाहन दौड़ेंगे जबकि एलिवेटेड सड़क के नीचे जंगल में जानवर खुले में विचरण कर सकेंगे।
एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-दून एक्सप्रेस वे का निर्माण 213 किलोमीटर पर कुल 11 पैकेज में चल रहा है। यह कार्य प्राधिकरण के अलग-अलग परियोजना कार्यालय देख रहे हैं। परियोजना को धरातल पर उतारने का काम अलग-अलग पैकेज के मुताबिक मार्च 2024 से लेकर नवंबर 2024 के बीच पूरा होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)