समझदारी : दिल्ली से आया पहाड़ का युवक बीमार, खुद पहुंचा डॉक्टर के पास, हायर सेंटर रेफर Uttarakhand News
एक तरफ जहां सरकारें और जनता मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ ऐतिहासिक जंग लड़ रही हैं, वहीं ऐसे में कुछ लोग अपनी बीमारी को छुपाकर इस जंग को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समाज में ऐसे लोग भी हैं जो बीमार होने पर खुद निकल कर सामने आ रहे हैं। आइए आपको अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील का एक ऐसा ही वाकया बताते हैं….
अल्मोड़ा-हल्द्वानी सड़क के किनारे एक गांव है लोहाली, इस गांव के 38 वर्षीय त्रिलोकचंद गुड़गांव में एक बड़े होटल में काम करते हैं, इस होटल में विदेशियों का आना जाना लगा रहता है और त्रिलोक चंद्र उनके संपर्क में आते रहते हैं। 18 मार्च को त्रिलोकचंद दिल्ली से अपने गांव पहुंचे, गांव पहुंचने के बाद बीते दिन उनको सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत हो गई, त्रिलोकचंद खुद गरम पानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उनको हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है। त्रिलोक चंद जैसे लोगों के कारण ही कोरोनावायरस के खिलाफ जंग मजबूत हो रही है। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)