उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीत कलाकार का दिल्ली में निधन, शोक में डूबा पूरा राज्य
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकसंगीत के कलाकार और लोक कवि हीरा सिंह राणा का दिल्ली में 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, राणा के निधन से पूरे उत्तराखंड के संगीत जगत में सोक की लहर है, पूरा राज्य इस लोक कलाकार को काफी पसंद करता था, यही कारण है कि उनके निधन की खबर के बाद हर कोई स्तब्ध है।
हीरा सिंह राणा 78 वर्ष के थे, वो अल्मोड़ा जिले के मानिला के रहने वाले थे, दिल्ली स्थित आवास में शनिवार तड़के उनका निधन हो गया। हीरा सिंह राणा के गीतों में लोक संस्कृति रची बसी हुई थी, वो अपनी गायकी के गजब के फनकार थे, उनके गीतों में लोक की महक उठती थी, उनके निधन के साथ उत्तराखंडी लोक संस्कृति के युग का अंत हो गया। दिल्ली सरकार की ओर से गठित गढ़वाली, कुमाऊंनी-जौनसारी भाषा अकादमी का हीरा सिंह राणा को अध्यक्ष बनाया गया था। आइये आपको बताते हैं उनके द्वारा गाये गये कुछ प्रसिद्ध गीत, जो कभी न कभी आपके कानों में जरूर पड़े होंगे…
1..हीरा सिंह राणा के कुछ प्रसिद्ध गीत…
2..रंगीली बिंदी घाघरी काई, ओ धोती लाल किनार वाली
3..मेरी मानिला डानी हम तेरी बलाई ल्यूला
4..आज कल हैरे ज्वाना मेरी नौली पराणा
5..धनुली धन तेरो पराणा
6..लस्का कमर बांध हिम्मत का साथा
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)