उत्तराखंड कांग्रेस दो खेमों में बंटी, दिल्ली में हाईकमान के दरबार में भी हल नहीं निकल रहा
उत्तराखंड कांग्रेस में इस वक्त गुटबाजी चरम पर है, राज्य कांग्रेस दो हिस्सों में बट गई है। जिसमें एक खेमा हरीश रावत के साथ है तो वहीं दूसरा खेमा वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ हैं। दोनों टीमों के बीच नूरा कुश्ती इस वक्त दिल्ली में चल रही है, राज्य कांग्रेस के अधिकतर नेता और विधायक इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं। दोनों खेमों के बीच चल रही नूराकुश्ती को हाईकमान भी नहीं संभाल पा रहा है।
दरअसल उत्तराखंड में कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश की मौत के बाद राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है, अगले नेता प्रतिपक्ष पर फैसला लेने के लिए इस समय राज्य कांग्रेस के अधिकतर नेता दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक कर रहे हैं लेकिन राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हरीश रावत खेमे और प्रीतम सिंह के खेमे में जबरदस्त नूराकुश्ती चल रही है।
दरअसल हरीश रावत पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह एक बार फिर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनना चाहते हैं, इसी को देखते हुए हरीश रावत खेमा चाहता है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर भी हरीश रावत खेमे का व्यक्ति हो और कांग्रेस विधानमंडल दल का नेता भी हरीश रावत के खेमे का व्यक्ति। सूत्रों के अनुसार प्रीतम सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़कर नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए प्रीतम सिंह तैयार नहीं है। सूत्रों के अनुसार प्रीतम सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बने रहना चाहते हैं, साथ ही कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता के पद पर भी अपने किसी व्यक्ति को पदासीन करवाना चाहते हैं। यही कारण है कि दिल्ली में पिछले 5 दिन से रुके उत्तराखंड कांग्रेस के नेता, नेता प्रतिपक्ष के पद पर कोई फैसला नहीं कर पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मिलने की कोशिश की लेकिन अभी तक इन नेताओं को मिलने का कोई समय नहीं मिल पाया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)