…..तो उत्तराखंड में सीएम चेंज ? मुख्यमंत्री तीरथ की जे पी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने उपचुनाव संकट और प्रदेश में बीजेपी के द्वारा मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बातचीत हुई है।
दरअसल प्रदेश में संवैधानिक संकट उत्पन्न होने की काफी चर्चाएं चल रही हैं, कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनने के बाद 6 महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना है यह समय सीमा 10 सितंबर को खत्म हो रही है, लेकिन प्रदेश की सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस समय अवधि तक राज्य में किसी तरह का उपचुनाव चुनाव आयोग नहीं करवा सकता। क्योंकि प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने में 1 साल से भी कम समय बचा हुआ है। हालांकि इस संबंध में अभी चुनाव आयोग की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। उधर बीजेपी और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी दावा कर रहे हैं कि वह उपचुनाव के लिए तैयार है और जल्दी चुनाव आयोग राज्य में उपचुनाव करवाएगा।
इन कयासों के बीच में इसी हफ्ते रामनगर में हुई बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अचानक दिल्ली बुला लिया गया था। शुक्रवार दोपहर में मुख्यमंत्री की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व राज्य में चल रही संवैधानिक संकट की चर्चा का हर पहलू से अध्ययन कर रहा है, इस सब को देखते हुए राज्य में एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा काफी तेज हो गई है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर उपचुनाव के संबंध में मामला स्पष्ट करने को कहा है और राज्य में जल्द उप चुनाव करवाने का आग्रह किया है। अब पूरी तरह यह मामला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और चुनाव आयोग के पाले में है। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बयान सामने आया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से उत्तराखंड के विकास पर चर्चा की, साथ ही विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई। विकास योजनाओं पर बात हुई है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उपचुनाव का मसला निर्वाचन आयोग का है, उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर मैंने आलाकमान से चर्चा की है बाकी केंद्र जो तय करेगा, जो काम कहेगा, उसको आगे बढ़ाने का काम हम करेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)