देहरादून के हकीम का बेटा आतंकी संगठन ISIS का चीफ, असम में एसटीएफ ने एक सहयोगी के साथ किया गिरफ्तार
21 March. 2024. Dehradun. असम के धुबरी जिले से आईएसआईएस के भारत प्रमुख और उसके सहयोगी को बांग्लादेश से सीमा पार करने के बाद गिरफ्तार किया गया है, एक गुप्त सूचना के बाद एसटीएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है, असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति गोस्वामी ने यह जानकारी दी है, पकड़े गए आरोपियों की पहचान हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी और अनुराग सिंह उर्फ रिहान के रूप में हुई है, हारिस देहरादून का रहने वाला है जबकि उसका साथी हरियाणा पानीपत निवासी है,अनुराग सिंह जिसने इस्लाम धर्म अपनाया है और उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है यह दोनों भारत आईएसआईएस के प्रशिक्षित सदस्य हैं।
दोनों से गुवाहाटी में एसटीएफ कार्यालय में पूछताछ चल रही है, जानकारी मिली है कि इन दोनों ने आइईडी के माध्यम से आतंकी फंडिंग और आतंकी गतिविधियों के माध्यम से भारत में आईएसआईएस को आगे बढ़ाया है, दोनों के खिलाफ एनआईए, दिल्ली एटीएस और लखनऊ सहित अन्य स्थानों पर कई मामले लंबित हैं, हारिस फारुकी देहरादून में एक यूनानी डॉक्टर का बेटा बताया है, इंटेलिजेंस और पुलिस के मुताबिक वह बीते 10 सालों से देहरादून नहीं आया है, केंद्रीय एजेंसीयां कई बार उसके बारे में जानकारी के लिए देहरादून आ चुकी हैं, फारूकी का पिता भी कई दिनों से गायब है।
एसएसपी देहरादून के मुताबिक हारिस का पिता देहरादून में एक यूनानी दवाखाना चलता है और उसका परिवार देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में रहता है। असम से हारिस की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट पर हैं, उसके परिवार और उसके संपर्क में रहने वाले लोग अब पुलिस और खुफिया एजेंसीयों के रडार पर हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)