Uttarakhand दो सगी बहनें गिरफ्तार, काम ऐसा कि आप भी हो जाओगे शर्मसार
24 Nov. 2021. Dehradun : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया गया है, इनका काम ऐसा है कि पढ़कर आप भी शर्मसार हो जाओगे। दरअसल कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार कर रही दो सगी बहिनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनो बहिनों के कब्जे से 150 ग्राम अवैध चरस व 320 नशीली गोलियां(Alprozalam) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया गया।
दरअसल पुलिस उपमहानिरीक्षक जन्मेजय खण्डूरी द्वारा जनपद देहरादून में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक सदर ASP हिमांशु वर्मा और कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान की एक टीम बनाई गई। इस टीम ने मंगलवार रात्रि में दो महिला तस्कर स्वाति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार, थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून और प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई- ब्लॉक, थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून को वाहन चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक निकट आईएसबीटी के सामने थाना पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियाँ व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07 BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया गया। महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0- 616/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT, व मु0अ0सं0- 617/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । दोनो महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वे दोनों सगी बहिनें हैं, उनका रिस्पना के पास कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वे दोनों चरस व नशे की दवाई ग्राहक को देती है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)