त्यूणी अग्निकांड, 4 बच्चियां जिंदा जलीं, मुआवजे की घोषणा, घोर लापरवाही उजागर, 5 कर्मचारी निलंबित
7 April. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के विकास नगर के देहरादून के विकासनगर के त्योणी में एक बहुमंजिला इमारत में गुरुवार दोपहर आग लगने के कारण 4 बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं देर रात आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के बाद घटनास्थल पर दमकल विभाग और राजस्व विभाग की घोर लापरवाही उजागर हुई है, स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल ले जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की भी शिकायत की है। प्रशासन की ओर से मामले को गंभीरता से लेते हुए 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मृतकों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की गई है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया, स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया, जिला प्रशासन के समझाने के बावजूद मामला शांत हुआ।
त्यूणी अग्निकांड मामले में लापरवाही के आरोप में स्थानीय नायब तहसीलदार के बाद अब फायर केंद्र के नोडल समेत 4 कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। अग्निशमन के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया है। घटना की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है। देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने राहत बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने वाले नायब तहसीलदार को निलंबित किया हैं। मौके पर पहुंचे डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने फायर केंद्र के नोडल समेत 4 कर्मियो को सस्पेंड किया है।
बताया जा रहा है कि अग्निशमन विभाग को सूचना देने के बाद एक अग्निशमन का वाहन पहुंचा, लेकिन उसमें पानी बिल्कुल भी नहीं था, हालांकि अग्निशमन के कर्मचारियों का कहना था कि बहुत थोड़ा सा पानी है जो कुछ मिनट में खत्म हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तब तक मकान के सिर्फ एक कमरे में आग लगी थी। उनका दावा है कि यदि वाहन में पानी का पर्याप्त इंतजाम होता तो आग को तुरंत बुझा लिया जाता। अग्निशमन वाहन में पानी समाप्त हो जाने के कारण फायरकर्मी वाहन को पानी भरने के लिए लेकर चले गए। घटनास्थल से छह किलोमीटर दूर कठंग नामक स्थान से फायरकर्मी लगभग डेढ़ घंटे बाद पानी लेकर पहुंचे लेकिन तब तक मकान पूरी तरह आग पकड़ चुका था।
अग्निशमन के वाहन में पानी खींचने वाला मोटर भी नहीं था, जबकि जिस मकान में आग लगी है उसके बगल से ही नदी बहती है। इसके बाद हिमाचल प्रदेश और उत्तरकाशी जिले से फायर ब्रिगेड के वाहन मंगाए गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई, 4 बच्चियां आग में जलकर मर गई, स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल ले जाने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही के लिए शिकायत की है। बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग के अधिकारी भी कई घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंचे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)