Uttarakhand तोड़ रहे थे ATM, तभी कुछ ऐसा हुआ कि सबको भागना पड़ा, अब खोज रही पुलिस
अनलॉक के बावजूद भी आजकल बाजार सुनसान पड़े हैं, ऐसे में इस सुनसान और रात का फायदा चोरों ने उठाने की ठानी, चोरों ने एटीएम तोड़ दिया, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि चोरों को उल्टे पैर भागना पड़ा। इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
घटना देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र की है जहां देर रात बदमाश एक एटीएम में घुस गए। एटीएम में घुसने के दौरान उसे तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वहां लगे अलार्म अचानक बजने लगे, जिससे शातिर चोर अलार्म सुनकर घबरा गए और वह एटीएम को ऐसे ही छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस एटीएम की फुटेज की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच घटना का जायजा लिया। वहीं एसओ रायपुर अमरजीत सिंह ने बताया अभी तक ये पता नही चला कि कितने लोग शामिल थे। एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ही पता चल पाएगा, फिलहाल टीम को जांच में लगाया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)