Dehradun राजनीतिक दलों पर शिकंजा, शहर में बैनर-पोस्टर की गंदगी हटाने को कहा
देहरादून : राजधानी दून में अपने राजनीतिक लाभ के लिए शहर को बदरंग करने वाले और कहीं भी बैनर पोस्टर लगाने वाली राजनीतिक पार्टियों को नगर निगम ने बड़ा झटका दिया है। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय के निर्देशों पर भाजपा,कांग्रेस,आम आदमी पार्टी,बसपा,उक्रांद सभी के अध्य्क्ष को नोटिस भेजते हुए उनकी पार्टी द्वारा लगाई गई सामग्री अथवा बैनर को 12 घण्टे के अंदर हटाने का नोटिस जारी किया गया है।
12 घण्टे के भीतर ऐसा न करने पर सार्वजनिक सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कारवाई की जाएगी। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि शहर सुंदर रखना सबकी जिम्म्मेदारी है स्वछता सर्वे चल रहा है शहर की रैंकिंग सुधारने के लिए हम सबके प्रयास होने चाहिए।नगर निगम अब कानूनी कारवाई से पीछे नहीं हटेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)