Uttarakhand एक युवक और दो लड़कियां कोरोना कर्फ्यू तोड़कर दे रहे थे पुलिस को धमकियां, फिर जो हुआ उससे अच्छा सबक मिला
कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जहां एक ओर प्रशासन के साथ-साथ खुद लोग भी कोविड-19 नियम का सख्ती से पालन कर रहे हैं वहीं कुछ लोग अभी भी लापरवाह बने हुए हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड में कोरोनावायरस कर्फ्यू के दौरान देखने को मिला, कर्फ्यू के बावजूद भी एक युवक और दो युवतियां बिना किसी कारण के कार लेकर घूम रहे थे। पुलिस ने जब इनको रोका तो दोनों युवतियों और युवक ने पुलिस के साथ अभद्रता की।
दरअसल उत्तराखंड में कोरोनावायरस की चैन को तोड़ने के लिए इस वक्त पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाया गया है, जरूरी सामान की दुकान दिन में 12:00 बजे तक खुली रहती है और लोगों को बाजार में आवाजाही के लिए 12:00 बजे तक की छूट कारण बताने पर दी जाती है। देहरादून में एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक युवक और दो युवतियां घंटाघर के पास 12:00 बजे के बाद भी कार में घूम रहे थे, चौराहे पर जब इनको पुलिस के द्वारा रोका गया तो दोनों युवतियों और युवक ने पुलिस के साथ अभद्रता की, यहां सड़क पर काफी देर तक यह ड्रामा चला।
इसके बाद पुलिस कर्मियों के द्वारा अपने साथी सहयोगियों को भी मौके पर बुलाया गया, एक सब इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे, दोनों युवतियों और युवक को उनकी कार के साथ कोतवाली ले जाया गया, कार सीज कर दी गई, तीनों लोगों का चालान भी काटा गया है। इसके बाद युवक और युवतियों को अपनी गलतियां समझ में आई, तीनों लोगों ने इसके लिए मौके पर माफी भी मांगी। दरअसल उत्तराखंड में इस समय सभी जिलों में कोरोनावायरस रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में लंबे समय से कर्फ्यू जारी है, कर्फ्यू का असर भी देखने को मिल रहा है, पिछले 72 घंटे में सामने आए आंकड़े पहले से कम हुए हैं, ऐसे में पुलिस के द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वह कर्फ्यू का पालन करें, कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)