उत्तराखंड में इस महीने होने वाली पीसीएस मुख्य और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा स्थगित, नई तारीख घोषित
18 Jan. 2023. Dehradun. पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस महीने होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, इसी महीने हुई पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की काफी किरकिरी हुई है, इसके बाद लोक सेवा आयोग अपनी प्रक्रिया को और सख्त करना चाहता है, इसी कारण इस महीने होने वाली यह दोनों परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
दरअसल आयोग के अति गोपन विभाग में तैनात कर्मचारी संजीव चतुर्वेदी ने इसी महीने हुई पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कर दिया था, इसके बाद अभ्यर्थियों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी कि इस महीने होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को स्थगित किया जाए, पहले जांच कर सुरक्षा सख्त की जाए, उसके बाद परीक्षाएं करवाई जाएं।
इस संबंध में मंगलवार को आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें इस महीने होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया, पीसीएस की मुख्य परीक्षा फरवरी में करवाई जाएगी, जबकि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा अप्रैल में होगी।
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 22 जनवरी को होनी थी, जो अब 9 अप्रैल को करवाई जाएगी। पीसीएस की मुख्य परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक होनी थी, जो अब 23 से 24 फरवरी के बीच करवाई जाएगी। 8 जनवरी को हुई पटवारी/लेखपाल परीक्षा में पेपर लीक हो गया था, इसलिए इस परीक्षा को रद्द कर अब 12 फरवरी को यह परीक्षा करवाई जाएगी, वहीं 12 फरवरी को होने वाली सहायक लेखाकार परीक्षा अब 19 फरवरी को होगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)