देहरादून : यहां कूड़ा फेंकने वाले की फोटो खींचो और इनाम पाओ, फेंकने वाले पर होगा जुर्माना
19 February 2022. Dehradun. देहरादून की डोईवाला नगर पालिका की ओर से एक ऐसी स्कीम शुरू की गई है जिसे सुनकर आप कहेंगे कि इस स्कीम को पूरे देहरादून में लागू होना चाहिए। दरअसल डोईवाला नगर पालिका की ओर से एक स्कीम शुरू की गई है, इसके अनुसार यदि आप खुले में कूड़ा फेंकने वाले की फोटो खींचकर नगरपालिका को भेजेंगे तो आपको पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं खुले में कूड़ा फेंकने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा।
डोईवाला नगर पालिका के द्वारा अपने इलाके में एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है और नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कोई खुले में कूड़ा डालता है तो उसका फोटो खींचकर इस नंबर पर भेजा जाए। ऐसा करने पर फोटो भेजने वाले को डोईवाला नगर पालिका की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा जबकि कूड़ा फेंकने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही डोईवाला नगर पालिका की ओर से हर महीने अपने सबसे अच्छे स्वच्छता कर्मी को पुरस्कृत भी किया जाएगा और उसका फोटो नगरपालिका के कार्यालय में लगाया जाएगा।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट की ओर से जानकारी दी गई है कि एक गो ग्रास वाहन भी शुरू किया जाएगा जो घरों में जाकर बचे हुए खाने को एकत्र करेगा और गौशालाओं तक पहुंचाएगा। भट्ट ने बताया कि इसके अलावा लोगों को घर से ही सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग करके देने के लिए कहा गया है। ऐसा करके जो देगा उसके महीने में 30 रुपया कूड़ा एकत्र करने वालों की फीस लगेगी जबकि ऐसा नहीं करके देने वालों पर अधिक फीस लगाई जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)