Uttarakhand पकड़ा गया वंशिका का हत्यारा, साथ में पढ़ता था, कैफे में बातचीत के बाद गोली मार दी
4 March 2022. Dehradun. देहरादून में पुलिस की गिरफ्त में आया छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले खूनी प्रेमी। आपको अवगत करा दें कि इसने गुरुवार को सरेआम छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी और बाइक और पिस्टल घटनास्थल पर ही छोड़ फरार हो गया था।
पुलिस ने गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले को एकतरफा प्यार से जोड़कर जांच में आगे बढ़ रही थी हालांकि मामला कुछ और निकला। पुलिस ने आज शुक्रवार को आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है।
मृतक छात्रा वंशिका हरिद्वार के ज्वालापुर की रहने वाली है, जो सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज से डी-फार्मा की पढ़ाई करने के लिए देहरादून में रहती थी। वहीं प्रेमी आदित्य तोमर यूपी के शामली का रहने वाला है और अपनी सनक के चलते छात्रा पर कॉलेज हॉस्टल के सामने गोलियां दाग दी, एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने घटना का खुलासा किया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को देहरादून के आईएसबीटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों साथ ही पढते थे। बीते दिन आदित्य ने वंशिका को कॉलेज के पास कैफे में मिलने के लिए बुलाया। दोनों करीब 10 मिनट तक कैफे के अंदर बैठ कर बातें करते रहे, इसके बाद दोनों कैफे से बाहर निकले तो आदित्य तोमर ने वंशिका को पीछे गाड़ी पर बैठाने की कोशिश की। वंशिका ने विरोध किया तो आदित्य ने अचानक तमंचा निकाल लिया और गोली मार दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने 1 महीने पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें आदित्य ने कमेंट किया था। कमेंट को लेकर वंशिका और आदित्य में कहासुनी हुई थी। वंशिका के परिचित सीनियर छात्रों ने आदित्य को बुलाया था और धमकाया था। आदित्य का कहना है कि सीनियर छात्रों ने वंशिका के पैर छूआकर उससे माफी मंगवाई थी। इस पर वह काफी आक्रोशित था। वह गुरुवार को तमंचा लेकर आया और कैफे में उसकी वंशिका से कहासुनी हुई। आदित्य ने छात्रों को बुलाने की बात कही जिसके बाद विवाद बढ़ गया और उसने छात्रा को गोली मार दी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)