उत्तराखंड : सीएम धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर 10 बड़ी घोषणाएं की, देहरादून में फहराया तिरंगा
देहरादून: देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाये जा रहे 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून की पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सीएम धामी ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां बताई। सीएम धामी ने पुलिस कर्मियों, खिलाड़ियों, कोरोना योद्धाओं और प्रबुद्ध नागरिकों को भी सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।
सीएम के द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं…..
1– भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहरकांत ध्यानी की अध्यक्षता में कमेठी करेगी देवस्थानम बोर्ड को लेकर रिपोर्ट तैयार। साथ ही तीर्थ पुरोहितों से भी कमेठी करेगी विचार।
2– प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिलेगा निशुल्क मोबाइल टेबलेट।
3– दिवंगत पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार की घोषणा की।
4– प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण पर बनेगा प्रभावी कानून। उपसमिति बनाकर इस विषय पर लिए जाएंगे सुझाव।
5– भू-कानून बनाने को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की घोषणा की।
6– प्रदेश में राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की होगी स्थापना।
7– प्रदेश में पलायन रोकने के लिए हिम प्रहरी योजना शुरू होगी।
8– पौड़ी और अल्मोड़ा को रेल लाइन से जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी। इस मसले पर मुख्यमंत्री जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलेंगे।
9– स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को शारीरिक शिक्षा का विश्वविद्यालय बनाने की योजना।
10– 25 हजारों लोगों के लिए मकान बनाने की व्यवस्था करने की योजना।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)