Skip to Content

देहरादून में बारिश के कारण भरभरा कर गिरा घर, अंदर सो रहे थे परिवार के लोग

देहरादून में बारिश के कारण भरभरा कर गिरा घर, अंदर सो रहे थे परिवार के लोग

Closed
by July 4, 2023 News

4 July. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भरभरा कर एक मकान गिर गया, जिस वक्त मकान गिरा उस वक्त परिवार के लोग अंदर सो रहे थे. मकान जैसे ही गिरा परिवार के लोग भाग कर बाहर निकल आए, इस घटना में घर के अंदर सो रहे लोग बाल-बाल बचे हैं!

मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना विकासनगर में मंगलवार तड़के की है, करीब 4:30 बजे अकबर पुत्र असगर निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट अपनी पत्नी आश्मीन व 10 वर्षीय पुत्र समद के साथ घर के भीतर सो रहे थे। तभी गांव के बीच से होकर जाने वाली आसन नदी के पास एक बरसाती नाले के बहाव का रुख उनके घर की तरफ मुड़ गया।

इसके बाद ऐसी बाढ़ आई कि कुछ ही मिनटों में घर तहस-नहस हो गया, घर के अंदर पानी भरता देख नींद से जागे परिजन बाहर निकल कर भागे। उसके बाद घर भरभरा कर गिर गया, इस इलाके में कई घरों में पानी भर गया है, गांव में कुल 4 कच्चे मकान थे जिनमें से 2 गिर गए हैं, वहीं कुछ घरों में पानी भरने से नुकसान हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया अभी छह जुलाई तक प्रदेशभर में बारिश की चेतावनी जारी की गई है, बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में पहाड़ गिरने और भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं, वहीं नदी नालों में पानी का बहाव और जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media