Uttarakhand भारी बारिश, पुल बहा, गंगोत्री और यमुनोत्री नेशनल हाईवे बंद, देहरादून में भारी जलजमाव
उत्तरकाशी जिले में देर रात से भारी बारिश के कारण और भूस्खलन से गंगोत्री यमुनोत्री नेशनल हाईवे बंद है। गंगोत्री नेशनल हाईवे बंदर कोट, नेताला के पास मलबा आने से बंद हो गया है, यमुनोत्री नेशनल हाईवे खरादी के पास भारी भूस्खलन के कारण बंद है। वहीं देहरादून में भारी बरसात की वजह से देहरादून शहर में तो हालात जलभराव के हैं, वहीं देहरादून के सहस्त्रधारा और मालदेवता में भी कहीं कही आपदा के हालात बने हुए हैं। देहरादून के सहस्त्रधारा के निर्माणाधीन पुल पर खतरा बन आया है, खेरी मानसिंह के लिए जो कच्चा रास्ता निकाला गया है वहाँ मिट्टी कट गई है। कालीराव नदी भी जमकर आ रही है , इसके चलते सोरना-चमसरी सड़क बंद हो गई है।
दरअसल उत्तराखण्ड में मंगलवार रात से शुरु हुई बारिश बुधवार सुबह भी जारी है। लगातार हो रही बारिश से जहां पहाड़ी क्षेत्रों में नदी, नाले ऊफान पर हैं, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर आया है। कई लोगों के घरों में पानी भर गया है जिसके चलते लोग दहशत में हैं। देहरादून के रायपुर क्षेत्र में सड़क पर मलबा आ गया है तो वहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इस सबके बीच देहरादून शहर के बीचो बीच डोभालवाला और बकरालवाला को जोड़ने वाला पुल आज बह गया, आपको बता दें पुश्तों पर बना हुआ ये सीमेंटेड पुल था, एक महीने पहले इसका एक पिलर बह गया था।
मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई तक मौसम के मिजाज में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। विभाग ने 28 और 29 जुलाई के लिए देहरादून और नैनीताल समेत सात जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)