देहरादून का ड्रेनेज सिस्टम फेल, कई सड़कें नदियों में तब्दील, घरों में भी पानी भरा, मेयर को रात को सड़कों पर निकलना पड़ा
देहरादून- देहरादून में शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया, रात को हुई शहर भर में भारी बारिश के चलते देहरादून की सड़कें जलमग्न हो गई। कई जगहों पर पानी भरने की सूचना भी आई, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए मेयर सुनील उनियाल गामा भी आधी रात को शहर के निरीक्षण पर निकले ।
उन्होंने नगर निगम के कंट्रोल रूम पहुंचकर खुद फोन पर आ रही शिकायत सुनी, वहीं देहरादून के रायपुर क्षेत्र के सुंदर वाला, तपोवन इलाके में भारी बारिश के चलते सड़क में ही नदी जैसे हालात बन गए। पानी का फोर्स इतना तेज था कि अगर कोई इसकी चपेट में आता तो वह काफी दूर जाता। वहीं लोगो के घरों तक भी पानी पहुँच गया , यही हाल देहरादून के कई इलाकों का दिखाई दिया, हमारे सहयोगी वेब पोर्टल न्यूज हाइट डॉट कॉम के अनुसार राजधानी के प्रिंस चौक में जलभराव की स्थिति दिखाई दी तो दर्शन लाल चौक से बुद्धा चौक जाने वाले मार्ग में भारी जलभराव दिखाई दिया।
कुल मिलाकर मानसून की पहली बारिश ने देहरादून के ड्रिनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी, अभी देहरादून में मूसलाधार बारिश पहली बार हुई है, ऐसे में अगर ऐसी बारिश आगे भी हुई तो क्या हालात होंगे देहरादून के ये आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं।
Report : Om Singh Negi
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)