Uttarakhand देहरादून स्टेडियम में होंगे दो बड़े क्रिकेट मैच, बीसीसीआई ने टी-20 और सीनियर महिला वनडे की सीएयू को दी जिम्मेदारी
देहरादून: उत्तराखंड में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। देहरादून में महाराणा प्रताप स्टेडियम में दो बड़े खेलों की मेजबानी होने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने 2021-22 के घरेलू सत्र में सीनियर महिला वनडे और टी-20 प्रतियोगिता की मेजबानी उत्तराखंड को दी है। इसके अलावा उत्तराखंड की पुरुष और महिला टीम इस सत्र में बीसीसीआइ की सभी घरेलू प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेगी। हालांकि, सीनियर महिला वन डे और टी-20 प्रतियोगिता में उत्तराखंड के मुकाबले पुणे में आयोजित होंगे।
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने 2021-22 घरेलू सत्र में आयोजित होने वाले सीनियर महिला वनडे और टी-20 प्रतियोगिताओं की मेजबानी का मौका उत्तराखंड को दिया है। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो इसके बाद सीनियर पुरुष वनडे और टी-20 मैच भी देहरादून में खेले जाएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने इन मुकाबलों की तैयारी शुरू कर दी है। एसोसिएशन के प्रवक्ता संजय गुसाईं के अनुसार बीसीसीआई ने घरेलू प्रतियोगिताओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार सीनियर महिला वन-डे प्रतियोगिता के एलीट-ए ग्रुप के मुकाबलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)