Uttarakhand विवादित विधायक चैंपियन की 14 महीने बाद बीजेपी में वापसी, 6 साल के लिए निष्कासित किया था
एक वीडियो में हथियारों के साथ डांस करते हुए और उत्तराखंड को अपशब्द कहते हुए चर्चा में आने के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के खानपुर से विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को उनकी पार्टी बीजेपी ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। अब करीब 14 महीने बाद बीजेपी ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को वापस पार्टी में ले लिया है। उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने लिखित रूप से माफी मांगी है और पिछले 1 साल से उन्होंने कोई विवादास्पद बयान भी नहीं दिया है, इसी को देखते हुए विधायक चैंपियन को वापस पार्टी में लिया जा रहा है। दूसरी ओर विधायक चैंपियन ने कहा कि पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद कई पार्टियों ने उनसे संपर्क किया था, कुछ पार्टियों ने तो सरकार बनने के बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की भी बात कही थी, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी, क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी से प्रेम करते हैं।
आपको बता दें कि खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपनी बयानबाजी और अपनी हरकतों के लिए पहले काफी विवादों में रहे, करीब 14 महीने पहले उनका एक वीडियो सार्वजनिक हुआ था, जिसमें वह हथियारों के साथ डांस कर रहे थे और उत्तराखंड को लेकर अपशब्द बोल रहे थे। इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप को लेकर भी विवाद हुआ था, सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इस विवाद को लेकर भी झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को बीजेपी ने माफ कर दिया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)