Uttarakhand देहरादून में निर्माण के 3 साल बाद ही पुल का एक हिस्सा धंसा, सवालों के घेरे में आया पीडब्ल्यूडी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज एक पुल के एक हिस्से के टूटने के बाद हंगामा मचा हुआ है, दरअसल पुल का निर्माण 2018 में किया गया था और 3 साल बाद ही पुल की एप्रोच रोड बुधवार देर रात को टूट गई, इसके बाद लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
2018 में देहरादून के थानो रोड पर बडासी पुल का निर्माण किया गया था, इसकी रायपुर को जाने वाली एप्रोच रोड बुरी तरह से बुधवार देर रात को गिर गयी, इसके बाद उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता और कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, देहरादून में हंगामा मचा हुआ है, निर्माण कार्य की गुणवत्ता और निर्माण की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। राजमार्ग खंड देहरादून की ओर से बताया गया है कि पुल पर हल्के वाहनों का आना जाना सुचारू है और जल्द ही टूटे हुए हिस्से की मरम्मत कर दी जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)