Uttarakhand लड़की ने बात नहीं की तो युवक ने घोंप दिया चाकू, युवती की मां ने पुलिस को बताई घटना की पूरी कहानी
एक युवक लगातार अपनी पड़ोस में रहने वाली एक लड़की का पीछा कर रहा था, कई दिनों पीछा करने के बाद जब युवक ने युवती से बात करनी चाही और युवती ने उससे बात करने से मना कर दिया तो युवक ने युवती के चाकू भोंक दिया। युवती की मां की ओर से पुलिस में युवक के खिलाफ शिकायत की गई, जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है, पुलिस ने युवक को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
यह घटना देहरादून के कावली रोड की है यहां राज पत्नी मनोज कुमार निवासी 170 कावली रोड देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसकी पुत्री को उनके पड़ोस में रहने वाले एक युवक अमन पुत्र सोहन द्वारा जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया गया। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 242/2020 धारा 323/504/307 आईपीसी बनाम अभियुक्त अमन पुत्र सोहन निवासी 170 कावली रोड पंजीकृत किया गया।
दिनांक 18/08/2020 को अभियुक्त अमन को हरिद्वार रोड से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पीड़िता द्वारा उसे मिलने से मना किया गया, जबकि वो उससे बात करना चाहता था। उसके लगातार मना करने के कारण युवक ने गुस्से में आकर उसको जान से मारने का प्रयास किया था। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया है। इस बीच पूछताछ के बाद पता चला है कि युवती की पहले युवक के साथ बातचीत थी, कुछ दिनों पहले युवक शराब तस्करी के एक मामले में जेल चला गया तो युवती ने दूसरे युवक से बात करनी शुरू कर दी। इसी कारण से युवती आरोपी युवक से बात नहीं कर रही थी, जिसके बाद आरोपी युवक ने इस घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में SI लोकेंद्र बहुगुणा i/c लक्ष्मण चौक, एसआई राजीव कुमार, कांस्टेबल राजेश सैनी, कांस्टेबल अजमेर सिंह, कॉन्स्टेबल दीपक पवार, कांस्टेबल आशीष शर्मा, एसओजी शामिल थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)