Uttarakhand घोर लापरवाही, बिजली ठीक कर रहा लाइनमैन करंट से खम्भे में ही जल कर मर गया
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बिजली के खम्भे में लाइट ठीक कर रहे एक लाइनमैन की खम्भे में ही करंट लगने से जलने से मौत हो गई है। लाइनमैन सरकारी कर्मचारी नहीं था बल्कि वह संविदा पर काम करता था। इस मामले में घोर लापरवाही सामने आ रही है, दरअसल सवाल यह है कि जब लाइनमैन खम्भे पर काम कर रहा था तो उस वक्त लाइट क्यों चालू की गई।
मामला सहस्त्रधारा रोड स्थित हेलीपैड, IT पार्क के नजदीक का है, यहां खंभे पर काम करते हुए अचानक एक लाइनमैन की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लाइनमैन को अचानक करंट लगने से उसका शरीर जल उठा।
दरअसल सवाल यह है कि जब लाइनमैन बिजली के खम्बे पर काम कर रहा था, तो ऐसे में लाइट कैसे चालू की गई। यह गम्भीर विषय है। दरअसल मृतक लाइनमैन बिजली विभाग का सरकारी कर्मचारी भी नहीं था, वो संविदा/ठेकेदार के पास कार्य कर रहा था। लोगों का कहना था कि शव काफी समय तक खंभे पर ही अटका रहा, मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस सेवा ने भी शव को खम्भे से उतारने में अपनी असमर्थता जताई। बताया जा रहा है कि कल रात 1 बजे तूफान आने के बाद से लाइट नहीं थी, जिसे कर्मचारी द्वारा ठीक किया जा रहा था, लेकिन अचानक लाइट चालू कर दी गई जिससे मजदूर कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)